Thursday, June 28, 2018

मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं

तुम मेरी जिंदगी हो
ये मेरी खता है
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
मुझे तुमसे प्यार है
ये मेरा जुनून था
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
आज जो हालात हैं
उसकी वजह मैं हूं
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
तुमको मुझसे उम्मीदें थीं
 मैं पुरा न कर सकी
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
तुमने मुझसे बेहतर 
प्यार करने की कोशिश की
पर कर न सके
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं।
Written by Radha Rani


No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...