Sunday, March 8, 2015

जागो नारी जागो


अब ना रुकेंगे
अब ना झुकेंगे
इंकलाब ला के रहेंगे
अपने हक के लिए लड़ेंगे
अपने पे हुए एक-एक
अत्याचार के लिए लड़ेंगे
भागो....... दौड़ो
जागो नारी जागो
अपने अस्तित्व को पहचानों
तुम देवी हो...अबला नहीं
तुमपे जुल्म करने वालों का
तुम ही अब संहार करो
जागो नारी जागो

Written by me

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...