अब ना रुकेंगे
अब ना झुकेंगे
इंकलाब ला के रहेंगे
अपने हक के लिए लड़ेंगे
अपने पे हुए एक-एक
अत्याचार के लिए लड़ेंगे
भागो....... दौड़ो
जागो नारी जागो
अपने अस्तित्व को पहचानों
तुम देवी हो...अबला नहीं
तुमपे जुल्म करने वालों का
तुम ही अब संहार करो
जागो नारी जागो
No comments:
Post a Comment