थोड़ी सी रौशनी बहुत है
तेरे संग जिवन बिताने के लिए
जिवन में आए
हर एक अंधकार को
हमारे बीच में उजाला लाने के लिए
थोड़ी सी रौशनी बहुत है•••
आओ हम यूँही
एकदूजे का साथ दें
6 साल तक क्या
अगले सात जन्मों तक
साथ देने का वादा कर लें
थोड़ी सी रौशनी बहुत है
चलो, फिर से जिने का वादा कर लें•••
बड़े मन्नतों से मिले हो तुम मुझे
हां, बड़े मन्नतों से मिले हो तुम मुझे
यूँही अकेला तो छोर न पाऊंगी तुम्हें
मर जाऊंगी मैं तुमसे पहले अगर
तो साया बन साथ निभाऊँगी मैं
पर अभी थोड़ी सी रौशनी बहुत है
तेरे संग जिवन बिताने के लिए ।।
Written by Radha Rani
No comments:
Post a Comment