Friday, June 22, 2018

जब देखो रोते रहते हो

हर बात पर लड़ना
हर बात पर बिगड़ना
बिना मतलब के 
तु तु मैं मैं करना
फिर मेरा रुकना
तेरा मुझे चिढ़ाना
फिर तेरा कहना...
जब देखो रोते रहते हो
ये भी कोई बात है।
मेरा चुप होना
जैसे तुम्हारी लौटरी लगना
फिर से चिढ़ना
और मेरा रोना
और तेरा कहना...
जब देखो रोते रहते हो
ये भी कोई बात है।

Written by Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...