Tuesday, June 5, 2018

एक गिलहरी आंगन में















एक गिलहरी आंगन में
रोज-रोज आ जाती है
अपने नन्हें कदमों की
छाप वो दे जाती है
फुदक-फुदक कर आंगन में
इठलाती बलखाती है
हरपल वो मेरे मन में
एक नया उत्साह जगाती है
एक गिलहरी आंगन में
रोज-रोज आ जाती है

जब भी उसको देखुं तो
मन मेरा कर जाता है
उसको लेकर हाथों में
उसके बदन को सहलाऊं
पर वो इतनी तेज है
कभी नहीं आती हाथों में
पलक झपकते ही झट से
वो गायब हो जाती है
एक गिलहरी आंगन में
रोज-रोज आ जाती है।

Written By Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...