हमारी अधूरी कहानी
जो अधूरी ही रह गई
मिलन की आस हमेशा रही
पर वो आस कभी ना पास हो सकी
हमारी अधूरी कहानी
कहानी तुम्हारी मेरी जरुरत की
कहानी तुम्हें पाने की
कहानी तुम्हें हासिल करने की
वो कहानी जिससे मैं पा सकती थी
उन ऊंचाइयों को
जिनकी आस आज सभी करते हैं
कहानी एक मुकम्मल जहां की
वो जहां, जिसमें
सुकुन है... चैन है
वो जहां, जिसमें वो है
उसका प्यार है
पर हमारी अधूरी कहानी
अधूरी ही रह गई।
Written by Radha Rani
No comments:
Post a Comment