Thursday, June 14, 2018

बेहिसाब शिकवे हैं


बेहिसाब शिकवे हैं तुझसे ऐ जिंदगी
तुझसे गिला करूं या रहने दूं
बचपन से जवानी बीती
अब आया है अंतिम दौर
जो भी चाहा पाया है
पर पा न सकी हूं चैन।
जिंदगी के भागम-भाग से
अब थक गई हूं मैं
कुछ तो रहम दिखा मुझपर
क्या तुझको भी नहीं है चैन।
बेहिसाब शिकवे हैं शिकायत है
तुझसे ऐ जिंदगी, कैसे करूं बयां।

Written by Radha R

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...