सुबह से शाम हो गई
अब तो आ जाओ
देखो देर ना करना।
तुम्हारे इंतजार में
आंखों के आंसू सुख गए
देखो देर ना करना।
अगर तुम न आए
मैं तो रोऊंगी ही
साथ में धरती रोएगी
आकाश रोएगा
नदियां रोएगी
खेत-खलिहान रोएंगे
अब तो आ जाओ
देखो देर ना करना।
तुम आते तो हो
बस झलक दिखाने
जरा ठहरो, मुझे यकीन दिलाओ
कि तुम आए हो
अब तो आ जाओ
देखो देर ना करना।
Written by Radha Rani
No comments:
Post a Comment