Wednesday, June 13, 2018

घर से कुछ दूरी पर


घर से कुछ दूरी पर
एक कुआं है गहरा
कहते हैं लोग वहां के
वहां भुतों का है पहरा
भुतों के रिश्तेदारों का 
हैं वहां बसेरा
होती है आधी रात जब
चलती भुतों की पार्टीयां 
खुब बजते हैं गाजे-बाजे
खुब बटतें है पत्ते
भुत रोज खाना बनाते
भुगतनी खेलती रम्मी
घर से कुछ दूरी पर
एक कुआं है गहरा
कहते हैं लोग वहां के
वहां भुतों का है पहरा।

Written By Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...