ये मेरी खता है
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
मुझे तुमसे प्यार है
ये मेरा जुनून था
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
आज जो हालात हैं
उसकी वजह मैं हूं
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
तुमको मुझसे उम्मीदें थीं
मैं पुरा न कर सकी
तुमको मुझसे उम्मीदें थीं
मैं पुरा न कर सकी
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं
तुमने मुझसे बेहतर
प्यार करने की कोशिश की
पर कर न सके
मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं।
Written by Radha Rani