Saturday, July 28, 2018

बच नहीं सकते

बच नहीं सकते
तुम अपने कर्मों से
जिनमें तुमने गुनाह के 
जो दरिया बहाएं हैं
हिसाब देना होगा ऊपरवाले को
जिन कर्मों से तुमने
पाप की गठरी कमाई है
जो करोगे, जैसा करोगे
जिसे सताओगे, जिसे रुलाओगे
उसकी आह घेरेगी तुमको
बच नहीं सकते
उसका हिसाब देना होगा

राधा

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...