Wednesday, July 4, 2018

उलझे सुलझे रिश्ते

उलझे सुलझे रिश्ते सुलझाउं कैसे
इस बेदर्द दिल को मनाऊं कैसे
कई उलझे रिश्ते हैं दरमियान हमारे
जो कभी ना सुलझेंगे, मन कहता है
ये रिश्ते भी अजीब होते हैं
न चाह कर भी रिश्ते होते हैं
कभी रिश्ते हंसा जाते हैं
कभी रिश्ते रुला जाते हैं
कभी ऐसा जख्म दे जाते हैं
जो नासुर बन हमें तड़पाते हैं
ये रिश्ते सच में अजीब होते हैं
उलझे सुलझे रिश्ते गरीब होते हैं
क्या रिश्ते ऐसे ही होते हैं?

- राधा रानी -

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...