ऐ मेरे मन
तु भाग, दौर,
पाने की कोशिश कर
इच्छा रख
पर तुम ख्वाब देखते जाओ
हर ख्वाब तुझे कुछ सिखायेगा
तुझे भुलाएगा
तुझे रूलाएग
तुझे जीने का ढंग बताएगा
पर तुम ख्वाब देखते जाओ
ख्वाब तो जिंदगी का हिस्सा है
वो जिंदगी की तड़प है
ख्वाब पुरे न हो तो क्या
पर तुम ख्वाब देखते जाओ।
ख्वाब तो जिंदगी जीने की वजह है
ख्वाब धोखा है
ऐसा धोखा जिसे कोई देता नहीं
खुद पाया जाता है
पर तुम ख्वाब देखते जाओ।
Radha Rani
Radha Rani
No comments:
Post a Comment