Tuesday, October 24, 2017

छठ पूजा का नहाय-खाय


आज से शुरू हो गया है, आस्था का महापर्व छठ। मेरी मां ने ये व्रत रखा है। हमारी मां काफी समय पहले से ये व्रत करती आ रही है....आज नहाय-खाय के साथ शुरू होता है ये व्रत...और फिर कल खरना बनाया जाएगा...और फिर उसके अगले दिन सांझ का अर्ग दिया जाएगा...इसी प्रकार कई तरह के काम करने होते हैं इस पर्व में, और पुरी साफ-सफाई के साथ....


आज नहाय-खाय का खाना बनाया गया... जिसमें अरवा चावल, कद्दु डली दाल, कद्दु की सब्जी, गोभी आलू की सब्जी, धनीया की चटनी, आलू और कद्दु का बचका बनाया गया...


कुल मिलाकर आज के खाने में कद्दु बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है... इस लिए आज के दिन को कुछ लोग कद्दु - बात भी कहते हैं।

कुल मिलाकर आज का पुरा दिन साफ-सफाई और खाना बनाने- खिलाने में गया...

पर मजा आ गया...
... राधा रानी....

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...