ये मत करो..
वो मत करो..
यहां मत जाओ...
वहां मत जाओ...
ठीक से बोलो...
एक दम पागल है...
दिमाग से काम लो...
ये सारी बातें एक लड़की को शादी से पहले मां-बाप से सुनने को मिलती है और शादी के बाद पति से..
यार क्या न करुं और क्यों न जाऊं ... भगवान ने दिमाग दिया है तो उसका इस्तेमाल तो करुंगी ही...उसका अचार तो नहीं डालुगीं ।
अकसर लड़कीयों के साथ ही ऐसा होता है.. लोगों के मन में बैठ गया है
कि लड़कियां जो भी करेगी गलत ही करेगी... क्योंकि उनके पास दिमाग कम है...
अरे भई आपको कैसे पता हमें दिमाग कम है...क्या हमारे दिमाग का वजन करा रखा है??
जो दिमाग आपके पास है, वहीं हमारे पास भी है...बस अपना सोच हमारे प्रति बदल दीजिए...
कृपया कर आप हमें दिमाग का इस्तेमाल आजादी के साथ तो करने दीजिए...हमें थोड़ा आजादी से कुछ नया करने तो दीजिए... हमें अपनी सोच से आगे तो बढ़ने दीजिए...तब जरुर लड़कियों की सोच पर भरोसा हो जाएगा ।
.... राधा....
No comments:
Post a Comment