Saturday, July 27, 2019
मुझको पसंद है
मुझको पसंद है
जब तु नन्हें कदमों से
मेरे पास आता है
और कहता है
मम्मा, ये क्या है
मुझको पसंद है
जब तु अपनी तोतली जुबान से
कहता है, मोबाइल को माइल
मुझको पसंद है
जब तु मेरे किये कामों को
नकल कर , प्यारी सी मुस्कान देता है
मुझको पसंद है
जब तु आते जाते लोगों को
अपने प्यारे से बोली से कहता है
बाई बाई
मुझको पसंद है
जब तु लोगों के बीच में
मुझे ढुंढते हुए पुछता है
मम्मा कहां है
मुझको पसंद है
तेरी हर मुस्कान
जिसपर दुनिया की
हर दौलत कुर्बान
मुझको पसंद है
तु तेरी प्यारी और नटखटी बातें
मुझको बहुत पसंद है।।
Written by Radha Rani
जब तु नन्हें कदमों से
मेरे पास आता है
और कहता है
मम्मा, ये क्या है
मुझको पसंद है
जब तु अपनी तोतली जुबान से
कहता है, मोबाइल को माइल
मुझको पसंद है
जब तु मेरे किये कामों को
नकल कर , प्यारी सी मुस्कान देता है
मुझको पसंद है
जब तु आते जाते लोगों को
अपने प्यारे से बोली से कहता है
बाई बाई
मुझको पसंद है
जब तु लोगों के बीच में
मुझे ढुंढते हुए पुछता है
मम्मा कहां है
मुझको पसंद है
तेरी हर मुस्कान
जिसपर दुनिया की
हर दौलत कुर्बान
मुझको पसंद है
तु तेरी प्यारी और नटखटी बातें
मुझको बहुत पसंद है।।
Written by Radha Rani
सब समय पर होता है
जिंदगी के भागमभाग में
हर काम समय पर होता है
तु सब्र ना खो
आराम से,
सब समय पर होता है।
माना अभी कठिन दौर है हमारा
हर काम बिखरा पड़ा है
लोग जो आज हंसते हैं हम पर
वही दूसरे लोग
साथ देते नज़र आएंगे हमारा।
माना परिस्थिती विपरीत है
अपने बेगाने हो गयें है
एक वक्त आएगा ऐसा
बेगाने भी अपने साथ
खड़े नज़र आएंगे
तु सब्र ना खो
आराम से,
सब समय पर होता है।
Written by Radha Rani
Tuesday, April 23, 2019
Wednesday, January 2, 2019
नए साल की बात है
नए साल की बात है
नए मंसुबे गढ़ने हैं
कुछ नए दोस्त बनाने हैं
तो पुराने दोस्तों से मिलने हैं।
नए साल की बात है
सच्चाई की राह पर चलना है
कुछ सच्चों को अपनाना है
तो झुठों को दूर भगाना है।
नए साल की बात है
बिखरे रिश्तों को सम्भालना है
तो कुछ रिश्तों से दूरी बनाना है।
नए साल की बात है
एक नई ऊंचाइयों को छूना है
और अपने सपनों को सजाना है।।
Written by Radha Rani
Subscribe to:
Posts (Atom)
अब भी दिल रो देता है
अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...
-
एक पुरानी कहानी है कि एक बुढ़िया थी , वह बहुत गरीब थी , वो अपने बच्चे के पालन - पोशन के लिए दही बेचा करती थी ... एक दिन...
-
हस मत पगली प्यार हो जाएगा.... रो मत पगली , मैं फिर आउँगा गुस्सा नहीं पगली, प्यार चाहिए.... ये सारे वाक्य आपको ट्रकों और बसो में देख...
-
ये तस्वीर दक्षिण सूडान में पड़े सूखे दौरान मार्च 1993 में केविन कार्टर नाम के फोटोग्राफर ने ली थी। तस्वीर में भ...