Saturday, July 27, 2019

मुझको पसंद है

मुझको पसंद है
जब तु नन्हें कदमों से
मेरे पास आता है
और कहता है
मम्मा, ये क्या है


मुझको पसंद है
जब तु अपनी तोतली जुबान से
कहता है, मोबाइल को माइल


मुझको पसंद है
जब तु मेरे किये कामों को
नकल कर , प्यारी सी मुस्कान देता है


मुझको पसंद है
जब तु आते जाते लोगों को
अपने प्यारे से बोली से कहता है
बाई बाई


मुझको पसंद है
जब तु लोगों के बीच में
मुझे ढुंढते हुए पुछता है
मम्मा कहां है


मुझको पसंद है
तेरी हर मुस्कान
जिसपर दुनिया की
हर दौलत कुर्बान


मुझको पसंद है
तु तेरी प्यारी और नटखटी बातें
मुझको बहुत पसंद है।।



Written by Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...