Wednesday, January 2, 2019

साल का पहला दिन


साल का पहला दिन
और मां बहन का साथ
हर साल की तरह 
इस साल भी उनका साथ
ना कुछ नया ..ना ही कुछ पुराना
बस एक प्यारी सी बात
मेरे लाडले का नया साल
और विर कुंवर सिंह पार्क 
सब अनोखा..प्यारा ..
दिल को छूने वाला
एक प्यारा सा एहसास।।

Written by Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...