Friday, September 21, 2018

हंसना मना है


आज के लाइफ स्टाइल से
दुनिया हुई कलरफुल
लड़कियां पहनती जींस है
लड़के पहनते साड़ी
फिर भी लड़कों का ना होता रेप है
ना होती बेइज्जती भारी
बोलो तारा रा रा रा
पर सुनो...हंसना मना है।।

जिंदगी बीत गए मां को 
बेटे के लिए खाना बनाते
आज एक बीवी के लिए
बेटे खाना बनाते
शर्म नहीं आती उन बेटों को
अपने मां-बाप को वृद्धाश्रम पहुंचाते
बोलो तारा रा रा रा
पर सुनो... हंसना मना है।।

पानी बरसा छम छम छम
छाता लेकर निकले हम
पैर फिसला गिर गए हम
कीचड़ ऊपर नीचे हम
सड़क पर कुड़ा फेंकते हम
फिर भी सरकार को गाली देते हम
बोलो तारा रा रा रा
पर सुनो, हंसना मना है।।

राधा रानी

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...