Wednesday, September 19, 2018

अच्छा नहीं हुआ

इन चंद महीनों के दौरान
जो हुआ
वो अच्छा नहीं हुआ
ना मुझमें सय्यम रहा
ना उसने सेय्यम रखा
दोनों ने खोया
कुछ हासिल न हुआ
चंद लालची लोगों का ही
बोलबाला रहा
जो भी हुआ
अच्छा नहीं हुआ
मैं थी ही बेवकूफ
पर तुम भी समझदार न थीं
तुम्हें समझाना मेरा
सब बेकार गया
तुम्हें भी वही मिला
जो मुझे मिला
इन चंद महीनों के दौरान
जो हुआ
वो अच्छा नहीं हुआ।।

राधा रानी

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...