आजादी है हमें लानी
आजादी है हमें पानी
लानी है हमें ...
लड़कियों के मन में आजादी
दिलानी है हमें ...
उनके हौसले को आजादी
हमें आजादी नाम की नहीं
हमें सच की आजादी चाहिए।
हमें आजादी उस डर से चाहिए
जिस डर की आहट हमें
कदम-कदम पर डराती है।
हमें आजादी उन नज़रों से चाहिए
जिन नज़रों में वासना भरी हो।
हमें आजादी उन दबी-कुचली सोंच से चाहिए
जिस सोंच के आगे हम बेबस हो जाते हैं।
हमें आजादी उन चार दिवारी से चाहिए
जिन दिवारों ने हमें ...
उड़ने का मौका नहीं दिया।
अब हमें आजादी चाहिए
और हम ये पा कर रहेंगे
ताकि हम उड़ सके
मुक्त हो कर...खुली हवा में।।
राधा रानी
No comments:
Post a Comment