बिंदी से श्रृंगार यौवन का
बिंदी से ही सुहाग सलामत
बिंदी से ही लगता हमेशा
हमारे रूप में चार चांद
शादी से पहले रूप निखारे
शादी बाद बने सुहाग
हर औरत के चेहरे पर बिंदी
कर जाए कुछ अलग कमाल
छोटी हो या बड़ी बिंदी
हर चेहरे पर शोभती है
काली हो तो फैशन है
लाल हो तो सुहागिन है
पर मत भुलो इन सब के अलावा भी
बिंदी कुछ और ही काम कर जाती है
एक्यूप्रेशर के द्वारा बिंदी
मन की शांति पहुचाती है।।
Radha Rani
No comments:
Post a Comment