Saturday, August 11, 2018

बिंदी

बिंदी से श्रृंगार यौवन का
बिंदी से ही सुहाग सलामत
बिंदी से ही लगता हमेशा
हमारे रूप में चार चांद
शादी से पहले रूप निखारे
शादी बाद बने सुहाग 
हर औरत के चेहरे पर बिंदी
कर जाए कुछ अलग कमाल
छोटी हो या बड़ी बिंदी
हर चेहरे पर शोभती है
काली हो तो फैशन है
लाल हो तो सुहागिन है
पर मत भुलो इन सब के अलावा भी
बिंदी कुछ और ही काम कर जाती है
एक्यूप्रेशर के द्वारा बिंदी 
मन की शांति पहुचाती है।।

Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...