मुझे अच्छा नहीं लगता
तुम्हें परेशान करना
पर क्या करें, ये गलती बार बार होती है।
मुझे अच्छा नहीं लगता
तुम्हें खफ़ा करना
पर क्या करें, तुम्हें खफ़ा बार बार करती हूं।
मुझे अच्छा नहीं लगता
तुमसे दूर जाना
पर क्या करें, मुझे मेरी जरुरत
तुमसे दूर ले जाती है।
मुझे अच्छा नहीं लगता
लोगों का तुमसे दूर जाना
पर क्या करें यार
मैं लोगों की सोच बदल नहीं सकती।
मुझे अच्छा नहीं लगता
तुम्हारा तनहा तनहा रहना
पर क्या करुं, मैं कुछ कर नहीं सकती।
ILoveYou
Radha Rani

No comments:
Post a Comment