Wednesday, July 31, 2013

दर्द...........


दर्द होता है…
बहुत होता है…
पर..बयां नहीं कर पाते…
कैसे करें बयां…
हम समझ ही नहीं पाते…
लोग कहते हैं…
हम वफा नहीं करते…
मगर दोस्तों….
हम वफा तो करते हैं…
पर उन्हें..बेवफाई लगती है…
आखिर केयों नहीं बदलती…
तकदीर "इश्क" की….
क्या वो हमें नहीं चाहते…
या मेरी ही चाहत में कुछ कमी थी…
दर्द होता है…
हां.. बहुत होता है…
पर..बयां नहीं कर पाते…



Written by: Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...