Wednesday, August 30, 2017

तुम फिर याद आए हो...


तुम फिर याद आए हो...
यादों की बदली छटी है
कि तुम फिर याद आए हो...
तुम्हारी बातें
तुम्हारी यादें
तुम्हारा हंसना
युं हस के कुछ कहना
कि तुम फिर याद आए हो...
तुम्हारा मुझे समझाना
समझाके खुद रुठ जाना
मेरा तुझे मनाना
हर बात पर मेरी तारीफ करना
कि तुम फिर याद आए हो...
तेरा डरना
डर कर सहम जाना
तेरा मुझे गले लगाना
कि तुम फिर याद आए हो...
यादों की बदली छटी है
कि दोस्त , तुम फिर याद आए हो...
Written by: Radha

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...