गुजरे हुए वक़्त की कहानी है तू
मेरे टूटे हुए दिल की निशानी है तू
गुजरा हुआ वक़्त गुजर चुका है
पर आज भी उस टूटे हुए दिल की
टीस में बाकी है तू ।।
तुम्हें याद है सब या भुला चुके हो कुछ
कभी तो हाले बयान कर देते
मैं आज भी उस खत के टुकरे को
अपने दिल के कोने में छुपाये बैठी हूं।।
तुमने कहा था कभी....
हम मिले या ना मिले दुबारा
पर हमारा वक़्त हमे
हर पल मिलता रहेगा कहीं ...
पर आज हमारा वक़्त और तुम
एक कहानी बन गए हैं ...
गुजरे हुए वक़्त की निशानी बन गए हैं।।
Written by Radha Rani
No comments:
Post a Comment