Saturday, March 17, 2018

खुजली आई रे, आई रे, खुजली आई रे........



पढ़ो और जरुर से कमेंट करो....

सोचो अगर आप कुछ कर रहे हों...और अचानक आपको खुजली होने लगे...मेरी ये बात पढ़ कर हंसी आ रही होगी ...की ये क्या मैं पागलों जैसी बात लिख रही हूँ...हाहाहाहाहाहा......

पर मेरी ये बात हंसने वाली जरूर है, पर सोचने वाली भी है... की आखिर क्यों उसी वक्त खुजली होना शुरू होता है, ये बात आज तक समझ नहीं आया...

हो सकता हो कि ये कोई साइक्लोजिकल प्रौब्लम हो...पर जो भी हो... है तो ये भयंकर.....

अब देखिये, जब आप दोनो हांथो में मेंहंदी लगाए हुए बैठे हैं और बदन का कोई हिस्सा खुजलाने लगे..तब सोचो मानो करंट सा पुरे शरीर में दौड़ने लगता है...लगता है कि कब मेंहदी धो दूं और उस बदन के हिस्से को जोर-जोर से खुजलाऊं, पर मजबुरी, धो भी नहीं सकती...तो उस वक्त अपने बगल में बैठा कोई दोस्त नज़र आते ही ये शुभ काम उसे सौंप दिया जाता है...और फिर जो आराम आता है...मानो, जन्नत नसीब हो गया हो...

कभी-कभी तो आप गाड़ी चला रहें हों...और अचानक से खुजली करने का मन करे ,....उस वक्त आप क्या करोगे...यही ना कि साईड जगह पर गाड़ी रोकने का इंतजार...जब तक कोई साईड जगह न मिले तब तक तो आप खुजला भी नहीं सकते...और अगर आप खुजलाने की सोंचे भी तो...एक्सिडेंट होने का खतरा....तो जैसे ही जगह मिले ...गाड़ी रोको...और भरपुर खुजलाओ...जब तक की आपको मजा न आ जाए.....हाहाहाहाहा ....

पढ़ा ना...तो चलो कमेंट करो.... ;)



Written By- Radha Rani

No comments:

Post a Comment

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...