बचपन को जलाकर उस राख से बनती ...
एक औरत को देखा ।
उस औरत के हर एक आकांक्षाओ को ...
हर एक उम्मीद को मरते देखा ।
एक छोटी सी कली को ...
फूल बनते देखा ।
उस फूल को पुजा पर ...
तो कभी पैर के नीचे कुचलते देखा ।
कुचले हुए फूल को फिर से...
जुड़ते हुए देखा ।
आज मैंने अपना बचपन देखा ।
बचपन को जलाकर उस राख से बनती...
एक औरत को देखा ।
Written by Radha Rani
Written by Radha Rani
No comments:
Post a Comment