पहले
तो कहा जाता था कि चार पैर वाले
दो पैर वालों से ज्यादा तेज होते
हैं...वो फटाफट कहीं
भी आ-जा सकते हैं...मगर आज जमाना कुछ उल्टा ही चल रहा है... दो पैर वाले
हवाई जहाज
जैसे उड़ान भरने लगें
हैं... इनके आगे तो हवाई जहाज भी शर्मिंदा हो जाए ... ये दो पैर वाले हम जैसे
दो पैर वालों के नाक में दम कर के रखा है... इनसे हमें
डर-डर कर चलना
पड़ता है, पता नहीं
कब ये आए और हमें
लंगड़ी मार के निकल जाएं
।
अब तो आप समझ ही गए होंगे... मैं किसकी बात कर रही हूं...
जी हां ... आज के जमाने के बाइकर्स... लगता है इनके मां बाप ने इनको बाईक
नहीं हवाई
जहाज दे दिया हो... ऐसे सड़क पर बाईक चलाते हैं जैसे सड़क उनके
बाप की हो... और तो और बाईक स्टंट भी करने
लगते हैं... जैसे उनको
देख लगता
हो कि, किसी बात का गुस्सा निकाल रहे हों बाईक से।
वो ये नहीं देखते कि सड़क
पर और भी गाडियां चलतीं हैं...लोग चल सकते
हैं...पर उनको इसका
कोई फ़िक्र नहीं... आज सड़क किनारे खड़े होने
पर भी डर लगने लगा है...डर का कारण इनका बाईक
को जिगजैग कर के चलाना।
अरे भाई ये बाईक
है कोई हवाई जहाज नहीं, जो उड़ा
रहे हो।
हमें
हमेशा कहा जाता था कि सड़क किनारे से चलना , सड़क के बीच मत चलना...पर अब हमारे परिजन क्या
कहेंगे...यही न कि घर से बाहर
मत निकलना।
अरे इनके परिवार वालों को समझाना चाहिए कि , ये खुद तो मरेंगे, साथ साथ दुसरों को भी मारेंगे।
Written
by Radha
No comments:
Post a Comment