Sunday, January 25, 2015

वो मुझे समझते हैं

समझी की वो मुझे समझते हैं…
प्यार मुझसे बेइंतिहां करते हैं…
पहले तो वो हर बात पर 
रूला दिया करते थे…
मैं हर बार रो लिया करती थी…
बस यही सोच लिया करती थी…
कि अब सही होगा…तब सही होगा…
मगर, आज भी वही हाल नज़र आता है…
समझ की दिवार फिर खड़ी दिखती है…
फिर भी दिल कहता है...
वो मुझे समझते हैं……






Written by: Radha Rani

अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...