Friday, January 7, 2022

हर बुरे दिन के बाद ...

माना आज हमारा बुरा दिन है

पर सुना है...

हर बुरे दिन के बाद 

एक अच्छा दिन आता है

आज हमें वो नही मिला

जिसकी चाहत रखी थी हमने

एक दिन होगा ऐसा 

हमारी अधुरी चाहते पुरी होगी जरुर

आज हमारे तारे गर्दिश में हैं 

पर हमे घबराना नहीं है

एसे वक़्त का डट के सामना करना है

माना आज हमारा बुरा दिन है

पर सुना है...

हर बुरे दिन के बाद 

एक अच्छा दिन आता है।।


-Radha 



अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...