मालदे सूरज के मुह पे मलाई
बुडबक बादल पे करदे चढ़ाई
खोल किताबें करे हम पढाई
सुनो सुनो दिल की सुनो
डरोगे नहीं शेर बनो
पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब
जो तुम खेलोगे कूदोगे तो होगे ख़राब
बदमाशियों से जरा बाज़ आओ
थोडा किताबों से भी दिल लगाओ
विद्या कसम हम पढेंगे दबा के
मगर तुम भी देखो किताबों से आगे
बढ़ो ज़रा आग बढ़ो
लिखा नहीं जो वो पढो
पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब
जो तुम खेलोगे कूदोगे तो होगे ख़राब
ऐसे हवा में जो उड़ता फिरेगा
मंडे को टीचर का डंडा पड़ेगा
पेट दर्द का मैं करूँगा बहाना
केंसल है मंडे को स्कूल जाना
जिद मेंटेन करो
चढ़ो माउंटेन चढ़ो
पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब
जो तुम खेलोगे कूदोगे तो होगे ख़राब ||