Saturday, January 26, 2013

इन तस्वीरों को खींचते ही फोटोग्राफर की हुई रहस्यमई मौत!


ये तस्वीर दक्षिण सूडान में पड़े सूखे दौरान मार्च 1993 में केविन कार्टर नाम के फोटोग्राफर ने ली थी। तस्वीर में भूख से तड़पती बच्ची एक फूड सेल्टर पर जाने की कोशिश कर रही है, पर उसके रास्ते में खड़ी गिद्ध के कारण वहां नहीं जा पा रही। 
इस तस्वीर के लिए कार्टर को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बच्ची की मदद करने के बजाय उसकी तस्वीर खीचने के लिए उन्होंने करीब 20 मिनट तक इस बात का इंतजार किया कि शायद यह गिद्ध बच्ची पर हमला करे। अगर ऐसा होगा तो उनकी तस्वीर और बढ़िया हो जाएगी।
उनकी इस अमानवियता के लिए दुनिया भर में काफी आलोचना हुई। लगातार हो रही आलोचना के चलते तस्वीर खीचने के तीन महीने के बाद ही कार्टर ने आत्महत्या कर ली।



अब भी दिल रो देता है

अब भी दिल रो देता है जब भी उन गलियों से गुजरती हूं तेरे होने का एहसास होता है अचानक से कदम खुद रुक जाते हैं और मैं वहीं एक टक तुम्हें वही ढु...